Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 14:01
बेचैनी हर किसी में है। आम आदमी की बैचेनी परेशानी से जुझते हुए है। खास लोगों की बैचेनी सत्ता सुख गंवाने के डर की है। विरोध में उठे हाथ गुस्से में हैं। गुस्सा जीने का हक मांग रहा है। सत्ता को यह बर्दाश्त नहीं है तो वह गुस्से में उठे हाथों को चिढ़ाने के लिए और ज्यादा गुस्सा दिलाने पर आमादा है।