Last Updated: Friday, November 2, 2012, 13:28
चार चीनी नौवहन निगरानी पोतों ने पूर्वी चीन सागर में सेनकाकू द्वीपसमूह के आसपास जापान के भूभागीय जल क्षेत्र में शुक्रवार को फिर प्रवेश किया। जापानी तटरक्षक के अनुसार, आज 14वां दिन है जब चीनी पोतों ने द्वीपसमूह के पास लंगर डाला।