Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 16:17
एक पुलिस अधिकारी ने जिया खान द्वारा आत्महत्या से पहले लिखी गई छह पृष्ठों की चिट्ठी की लिखावट के जिया खान की लिखावट से मेल न खाने की बात को मीडिया की अटकल बताया और कहा कि चिट्ठी फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजी जाएगी।