Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 09:42
क्या लैला खान जिंदा है? यह सवाल एक बार फिर से सुर्खियों में है। लैला खान के जैविक पिता नादिर शाह पटेल ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्हें लैला के सौतेले पिता परवेज टाक की बातों पर यकीन नहीं है कि लैला मर चुकी है।