Last Updated: Friday, December 27, 2013, 17:37
एक फिल्म का गीत है `संभाल अपनी मुर्गी को, मेरा मुर्गा हुआ है दीवाना` मगर यह सीख मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक मुर्गी पालक के काम न आई। वह जब अपनी मुर्गी का पड़ोसी के मुर्गे से मिलन को रोक नहीं पाया तो उसने तीर मारकर मुर्गे की जान लेने की कोशिश की। मुर्गा खुशनसीब निकला, उसे समय पर इलाज मिल गया और वह बच गया।