Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 23:53
भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि देश के बैंक इस बार सूखे जैसे हालात के कारण कृषि ऋणों की वसूली में समस्या का दबाव को झेलने में पर्याप्त सक्षम हैं। केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर केसी च्रकवर्ती ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि जब भी सूखा होता है, तो कृषि ऋणों पर दबाव पड़ता ही है। लेकिन हमारे पास पुनर्वास के पर्याप्त साधन है जिससे ताकि बैंक इसे झेल सकें।