Last Updated: Monday, July 2, 2012, 16:54
फसलें सूखने की पल-पल गहराती टीस के साथ जी रहे रहमत की ‘बारिश’ की आस में आसमान पर टकटकी लगाये उत्तर प्रदेश के किसानों का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इस बीच, इंद्र देवता को खुश करने के लिये तरह-तरह के टोटकों पर लटकी लोगों की आस्था भी दिन-ब-दिन शिद्दत पा रही है।