Last Updated: Monday, January 20, 2014, 18:22
शहर के बाबूघाट-खिदिरपुर इलाके में पांच युवकों ने एक ट्रक में 25 वर्षीय युवती का कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हावड़ा जिले के पास स्थित कुलगछिया इलाके की रहने वाली युवती ने रविवार रात करीब नौ बजे टैक्सी ली थी।