Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 10:11
तापमान मापन के लिए 1850 से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल शुरू होने के बाद से 2001-10 का दशक सबसे गर्म दशक रहा, तथा इस दौरान विश्व को अप्रत्याशित रूप से मौसमों की चरम परिणति का सामना करना पड़ा। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) द्वारा बुधवार को जारी किए गए एक ताजा अध्ययन में ये बातें सामने आईं।