Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 18:20
केन्द्रीय अण्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को लापता नर्स भंवरी देवी के बेटे के रक्त का नमूना लिया ताकि एक नहर से मिले अवशेषों की डीएनए जांच की जा सके। पुलिस मान रही है कि नहर से मिले अवशेष भंवरी देवी के ही हैं।