Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 20:38
वैज्ञानिकों को महाराष्ट्र में कोयना बांध के पास डेक्कन ट्रैप के एक किलोमीटर से भी कम नीचे के क्षेत्र में ग्रेनाइट का तलघर (बेसमेंट) मिला है। हालांकि वहां कोई परतदार चट्टान नहीं मिली है। वैज्ञानिक कोयना क्षेत्र में भूगर्भीय हलचल का अध्ययन करने की योजना पर काम कर रहे हैं।