Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 00:06
बिजली मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि पारेषण ग्रिडों की स्वतंत्र आडिट तीन महीने पूरी कर ली जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्रिड ठप होने की हाल ही घटना का दोहराव नहीं हो। मोइली ने कहा है कि उनका मंत्रालय (आइलैंड) योजना पर विचार कर रहा है जिसके तहत रेल व अस्पताल जैसे आवश्यक सेवाओं के लिए विशेष पारेषण लाइनें होंगी।