Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 19:15
मिस्र में 2011 की क्रांति की तीसरी बरसी पर समर्थकों एवं विरोधियों की रैली के दौरान हुई हिंसा में करीब 50 लोग मारे गए हैं। 2011 की क्रांति के चलते मिस्र के तानाशाह हुस्नी मुबारक को शासन से बेदखल होना पड़ा था।