Last Updated: Friday, June 29, 2012, 18:10
श्रीनगर के खानयार इलाके में 200 साल पुरानी दस्तगीर साहिब की दरगाह के अग्निकांड में नष्ट होने पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुए केन्द्र ने गुरुवार को कहा कि इस दरगाह के पुनर्निर्माण में जम्मू कश्मीर सरकार की पूरी मदद की जाएगी ।