Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 12:43
एक ही सत्र में एक महिला के मुंह से 20 दांत उखाड़ने की कोशिश करने वाले भारतीय डेंटिस्ट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। डॉक्टर की इस हरकत की वजह से मरीज की जान चली गई। डेंटिस्ट रश्मि पटेल 17 फरवरी को जुडिथ गान का उपचार कर रहे थे उसी दौरान मरीज अचेत हो गई।