Last Updated: Sunday, April 13, 2014, 14:15
वयोवृद्ध गीतकार गुलजार को शनिवार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर फिल्म जगत ने उन्हें बधाई दी है। गायिका आशा भोसले ने माइक्रोब्लागिंग साइस ट्विटर पर लिखा, "दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने के लिए गुलजारजी को बधाई।" आशा ने गुलजार द्वारा लिखे गए `मेरा कुछ सामान`, `छोटी सी कहानी से` और `फिलहाल` जैसे गीतों को अपनी आवाज दी है।