Last Updated: Tuesday, September 20, 2011, 08:33
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान के खिलाफ 2003 में बलात्कार का प्रयास करने का आरोप लगाने वाली फ्रांस की लेखिका त्रिस्टेन बैनोन ने कहा कि अगर स्ट्रॉस-कान के खिलाफ आपराधिक अभियोजन नहीं होता तो वह दीवानी मुदकमा दायर करेंगी.