Last Updated: Monday, April 14, 2014, 13:08
दुनिया भर के 300 पर्वतारोही इस साल वसंत के पर्वतारोहण सत्र में माउंट एवरेस्ट को फतह करने की कोशिश करेंगे लेकिन इनमें से प्रत्येक पर्वतारोही को दुनिया की सबसे उंची चोटी से अपने कचरे के अलावा आठ किग्रा अतिरिक्त कचरा वापस लाना होगा।