Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 23:43
देश और प्रदेशों में मतदाताओं को जागरूक करने निकले योगगुरु स्वामी रामदेव ने केंद्र की संप्रग सरकार को `लुटेरी` बताते हुए देश और प्रदेश से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और कहा कि चुनाव देश और मतदाताओं का भाग्य बदल सकता है।