Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 06:25
देश में आयकर की अब तक की एक स्थान से की गई सबसे बड़ी नकद बरामदगी सामने आई है। झारखंड के धनबाद जिले में झरिया इलाके में एक कोयला ठेकेदार के यहां छापा मार कर आयकर विभाग ने 70 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है और अभी छापेमारी का क्रम जारी है।