Last Updated: Friday, August 3, 2012, 12:40
मौजूदा समय में नंगापन (न्यूडिटी) सस्ता प्रचार पाने का नया हथकंडा बन गया लगता है। शर्लिन चोपड़ा और रोजलिन खान के खुद की ओर से ट्वीटर पर न्यूड पोस्टर आने के बाद अब पूनम पांडे ने न्यूड होकर धमाल मचाया है। इस बार पूनम कुछ नए न्यूड शॉट के साथ सामने आई है।