Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 12:27
नार्वे में बीते साल 77 लोगों की हत्या करने वाले युवक एंडर्स बेहरिंग ब्रेविक ने कहा है कि वह फिर ऐसी वारदात को फिर दोहराता और उसने अपनी इस करतूत को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद एक राष्ट्रवादी का ‘सबसे प्रभावशाली हमला’ करार दिया।