Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 18:51
सऊदी अरब में वर्षों से रह रहे लोगों के लिये ‘निताकत’ कानून को वापसी का एक ‘अवसर’ बताते हुए भारत ने शनिवार को कहा कि आमधारणा के विपरीत पिछले कुछ महीनों में सऊदी अरब आने वाले भारतीयों की संख्या ‘उल्लेखनीय रूप से’ बढ़ी है।