Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 00:46
चीन में हुए एक ताजा अध्ययन में पाया गया कि चीन में `निर्वस्त्र विवाह` करने को तेजी से लोकप्रियता मिल रही है। चीन में दहेज लिए बगैर किए गए विवाह को `निर्वस्त्र विवाह` कहा जाता है। इसका विशेष तौर पर आशय होता है, बिना घर और कार लिए विवाह करना।