Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 17:00
नौसेना प्रमुख एडमिरल डी के जोशी ने आगाह किया कि कुछ देशों के लड़ाकों के साथ अनियंत्रित हथियारों के जखीरे ले जाते निजी पोत चिंता के सबब हैं और आतंकवादियों की घुसपैठ समेत देश के लिए उसकी सुरक्षा के गंभीर परिणाम हो सकते हैं जिससे 26/11 की तरह के हमले हो सकते हैं।