Last Updated: Monday, September 30, 2013, 20:48
ओडिशा की राजधानी में एक स्तब्धकारी घटना के तहत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बेवफा होने के शक में उसका सिर मुंड दिया, उसकी ठुड्डी पर काले मस्से को गर्म कील से निकाल दिया, टूटी ट्यूबलाइट को उसके पेट में भोंक दिया और उसके गुप्तांगों को सिल दिया ।