Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 16:48
बिहार इंटरमीडियट साइंस परीक्षा 2013 में सम्मिलित 362049 परीक्षार्थियों में से 91.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ललन झा ने गुरुवार को बताया कि इंटरमेडियट साइंस परीक्षा 2013 में सम्मिलित 362049 परीक्षार्थियों में से 91.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे।