Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 15:06
भारत में पुरूषों की एक पत्रिका के लिए कुछ माह पहले अर्धनग्न तस्वीर खिंचवा कर अपने देश में रूढ़िवादियों की आलोचना का केंद्र बनी पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक अब रमजान के माह में छोटे पर्दे पर एक धार्मिक महिला के तौर पर नजर आने वाली हैं।