Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 22:39
इस बात की कल्पना और चर्चा गाहे बगाहे की जाती रही है कि एक न एक दिन ऐसी कार बाजार में आएगी जो पानी यानी हाइड्रोजन से चलेगी। हालांकि कोई यह बता पाने की स्थिति में नहीं था कि यह कार कब मूर्त रूप लेगी। हकीकत में इस कार से लोगों का सामना कब होगा।