Last Updated: Friday, January 18, 2013, 18:05
घर में लगी आग से बहन को बचाने वाला मणिपुर का सात वर्षीय कोरगंबा कुमाम हो या नदी में डूबते चार लोगों को बचाने वाला गुजरात का 17 वर्षीय तरंग मिस्त्री। ऐसे 22 बहादुर बच्चों के साहसिक कारनामों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उन्हें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर सम्मानित करेंगे।