Last Updated: Monday, May 26, 2014, 23:57
रूस ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव में लोगों द्वारा लिए गए फैसले का आदर करेगा। साथ ही उसने देश के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में पुन: एक सैनिक अभियान के विरुद्ध कीव को चेतावनी भी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव ने कहा कि रूस ने देश के विभिन्न भागों में हुए चुनाव को देश के भविष्य के लिए सकारात्मक तत्व माना है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हम चुनाव में यूक्रेन की जनता द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करेंगे।