Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 09:07
पारादीप के निकट पॉस्को की प्रस्तावित परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होने के ओड़िशा सरकार के दावे पर भाकपा समर्थित पॉस्को प्रतिरोध संग्राम समिति (पीपीएसएस) ने कहा कि पान की लताओं को काटने का मतलब किसानों की भूमि पर अधिकार कर लेना नहीं है।