Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 07:57
मिस्र के प्रधानमंत्री कमल अल गेंजोरी ने बुधवार को कहा कि सैन्य परिषद 30 जून तक सत्ता में बनी रहेगी। पीएम के इस बयान के बाद नागरिक प्रशासन के हाथों में पहले ही सत्ता स्थानांतरण की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं।