प्राण किशन सिकंद - Latest News on प्राण किशन सिकंद | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

खलनायकी में बसता था प्राण का `प्राण`

Last Updated: Saturday, July 13, 2013, 14:28

भारतीय सिने जगत में प्राण एक ऐसे खलनायक थे जिन्होंने 50 और 70 के दशक के बीच फिल्म उद्योग पर खलनायकी के क्षेत्र में एकछत्र राज किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। प्राण के स्वाभाविक अभिनय और प्रतिभा की पराकाष्ठा ही थी कि 70-80 के दशक में लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना बंद कर दिया था।