Last Updated: Monday, September 30, 2013, 16:54
इस विषय पर तो पहले भी लिख चुकी हूं मगर क्या करूं जब जब यह वाक्य सामने आते हैं एक आग सी लग जाती मेरे अंदर और इतनी बातें उठती है कि कहे बिना रहा भी नहीं जाता पिछले शुक्रवार क्राइम पेट्रोल कार्यक्रम देखा जिसमें दिल्ली में हुये 16 दिसंबर 2012 सामूहिक बलात्कार दामिनी कांड को दिखाया गया।