Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 08:57
मंगल ग्रह पर हाल ही में पाये गये कांच के टीलों से मंगल पर जीवन की संभावना को फिर से बल मिला है। माना जा रहा है कि यह टीले सतह के भीतर पाये जाने वाले गर्म पदार्थ ‘मैग्मा’, बर्फ और पानी के मिल जाने से बने हैं।