Last Updated: Thursday, November 7, 2013, 10:11
फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात की वर्ष 2004 में रेडियोधर्मी `पोलोनियम` देकर हत्या की गई थी। यह बात अराफात की पत्नी सुहा अराफात ने बुधवार को पेरिस में कही। स्विट्जरलैंड फोरेंसिक विभाग की जांच में भी यह साबित हुई है कि फिलिस्तीनी नेता को पोलोनियम देकर मारा गया था।