Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 19:10
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आने वाली हिंदी फिल्म `गुलाब गैंग` के प्रदर्शन पर बुधवार को रोक लगा दी। यह फिल्म कथित रूप से उत्तर प्रदेश की सामाजिक कार्यकर्ता संपत पाल की जीवनी पर आधारित है। पाल ने अपने दम पर समाजिक बुराइयों से लड़ने वाली महिलाओं की फौज तैयार की जिसका नाम `गुलाबी गैंग` है।