Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 13:03
फिल्म `3जी` में अभिनेता नील नितिन मुकेश के साथ 33 चुंबन दृश्यों (किसिंग सीन) की चर्चाओं के बाद सोनल चौहान ने कहा कि इस फिल्म के सभी अंतरंग दृश्य किसी भी तरह से गलत नहीं ठहराए जा सकते हैं और यह पूरी तरह कहानी की मांग के अनुरुप है।