Last Updated: Friday, October 18, 2013, 18:46
बॉलीवुड सितारे ऋतिक रौशन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म `क्रिश 3` इस फ्रेंचाइजी की पहले की फिल्मों से काफी अलग है। ऋतिक ने एक फिल्म समीक्षक से कहा कि स्टंट व एक्शन के मामले में हम अन्य `क्रिश` फिल्मों की तुलना में काफी आगे आ गए हैं।