Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 13:16
किसी थ्रिलर फिल्म की पटकथा लिखना और उसे रुपहले पर्दे पर मूर्त रूप देना कभी आसान काम नहीं रहा है। रीमा काग्जी के निर्देशन में बनी फिल्म तलाश की कहानी में ट्रिक, रहस्य, रोमांच आदि का भरपूर तड़का है। कहानी सशक्त होने के साथ-साथ फिल्म के आगे बढ़ने पर कोई अनुमान लगाना काफी कठिन होता है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस फिल्म को देखने समय दर्शक काफी थ्रील महसूस करेंगे।