Last Updated: Monday, July 8, 2013, 11:06
फारेक्स बाजार में सोमवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर लुढ़करकर 61.10 रपये प्रति डॉलर रह गई, जो अभी तक का न्यूनतम स्तर है। ज्ञात हो कि रुपये में बीते दिनों भी रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई थी और यह 60 के स्तर को पार कर गया था।