Last Updated: Sunday, November 6, 2011, 17:08
फोन हैंकिंग मामले के तूल पकड़ने के कारण रुपर्ट मर्डोक के न्यूज इंटरनेशनल से मुख्य कार्यकारी पद से त्यागपत्र देने वाली न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की पूर्व संपादक रिबेका ब्रुक को समूह से अलग होने के पैकेज के तहत 17 लाख पाउंड और अन्य लाभ दिए गए।