Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 14:59
रुड़की की प्रेम प्रभा सैनी (68), किंडर गार्डन, श्री गांधी बाल निकेतन, रूड़की से प्रिंसिपल की पद से 2005 में रिटायर हुईं। उन्होंने 30 साल तक मेहनत और ईमानदारी से नौकरी की। इससे पहले 1987 में उन्हें प्रमोशन मिला। हालांकि शिक्षा विभाग के भ्रष्ट बाबुओं की वजह से उन्हें प्रिंसिपल का पे-स्केल पाने में भी ख़ासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।