Last Updated: Monday, June 11, 2012, 20:08
`तारे जमीं पर` फिल्म में अभिनय के बाद लोकप्रियता बटोरने वाले बाल कलाकार दर्शील सफारी ने टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी कार्यक्रम `झलक दिखला जा` के सेट पर माधुरी दीक्षित एवं प्रियंका चोपड़ा का भी मन मोह लिया।