Last Updated: Friday, July 13, 2012, 18:10
मर्दों के खिलाफ बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के किसी बयान से संभवत: कोई पुरूष उतना आहत नहीं दिखता, जितना कि विवादास्पद क्वीन और मॉडल पूनम पांडे के बयान से। बिपाशा के इस बयान कि पुरूष लूजर्स (हार जाने वाले) होते हैं, पूनम पांडे ने इस बयान को लेकर अब सभी पुरूषों की तरफदारी की है और उनके लिए ढाल बनी हैं।