Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 21:46
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस आज `मैं` को छोड़ `हम` की बात कर रही है, जबकि बिहार के लोग तो `मैं` के स्थान पर `हम` का ही प्रयोग करते हैं, ये सबको साथ लेकर चलने पर विश्वास करते हैं।