Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 18:32
तेलंगाना राज्य बनाने के संप्रग के फैसले पर ‘प्रसन्नता और शंका’ दोनों जाहिर करते हुए भाजपा ने आज मांग की कि राज्य पुनर्गठन आयोग का फिर से गठन करके ‘बुंदेलखंड राज्य’ सहित पृथक राज्य बनाने के सभी प्रस्तावों पर विचार किया जाए।