Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 19:50
पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन को हमेशा से विश्वास था कि असाधारण प्रतिभा का धनी विराट कोहली ‘बेजोड़ क्रिकेटर’ बनेगा और दक्षिण अफ्रीकी कोच खुद को भाग्यशली मानते हैं कि वह प्रगति की इस प्रक्रिया का हिस्सा रहे।