Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 00:23
भारतीय साइबरस्पेस में एक नया वायरस तेजी से फैल रहा है जो एक बार क्लिक करते ही उपयोक्ताओं के बैंक खातों का ब्यौरा तथा पासवर्ड बड़ी चतुराई से चुरा लेता है। मालवेयर श्रेणी के इस संदिग्ध संस्करण की पहचान विन32-रेमनिट के रूप में की गई है। देश के साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने इसके बारे में इंटरनेट उपयोक्ताओं को सचेत किया है।